जबलपुर की ई ओ डब्ल्यू की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल कार्यालय में दबिश दी

पहले ही दर्ज हो चुका है धोखाधड़ी का मामला  जबलपुर की ई ओ डब्ल्यू की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल कार्यालय में दबिश दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर ई ओ डब्ल्यू की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल स्थित कार्यालय में छापा मारा । जबलपुर में दर्ज हुई एफआई आर की जांच के सिलसिले में निवेशकों की रकम से जुड़े मामले में जांच के लिए भोपाल पहुची जबलपुर ई ओ डब्ल्यू की टीम ने कार्यालय में कागजात की पड़ताल की ।गौरतलब है कि सहारा के खिलाफ दर्ज 3 मामलों में निवेशकों के दस्तावेज जब्त करने पहुंची टीम ने हर पहलू की बारीकी से जांच की । स्तरण रहे कि टीम ने जबलपुर और कटनी सहित तीन जगहों पर दबिश दी थी। बताया जाता है कि 25 हजार से अधिक निवेशकों के 250 करोड़ रुपए फंसे होने की शिकायत प्राप्त हुई है । मामले से जुड़े निवेशकों में से कुछ के दस्तावेज भोपाल मुख्यालय भेज दिए गए थे। उन्हीं के दस्तावेज जब्त करने टीम भोपाल आई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबलपुर में पहली बार सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   27 Sep 2021 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story