- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jail Sentinel accused of misdemeanor escaped - Police team went to Satna Jail
दैनिक भास्कर हिंदी: भाग निकला दुराचार का आरोपी जेल प्रहरी - सतना जेल गई थी पुलिस टीम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जेल में पदस्थ प्रहरी को पकडऩे के लिए सतना जेल गई जबलपुर की पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है। जेल में पदस्थ प्रहरी सत्यम पटेल पर जबलपुर की एक युवती द्वारा शादी के नाम पर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में जेल प्रहरी के खिलाफ दुराचार का मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने मय सबूत के दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पता किया तो सत्यम इन दिनों सतना जेल में पदस्थ है। सत्यम होशंगाबाद का रहने वाला है और जब पुलिस का दल उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुँचा, तो वह उस समय जेल में मुलाकात कक्ष में ड्यूटी कर रहा था। उसे खबर लग गई कि उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसे खोज रही है तो वह चुपके से गायब हो गया।
ड्यूटी पर आते ही होगा गिरफ्तार
जब पुलिस उसके आवास पर गई तो वह फरार हो चुका था। पुलिस दल ने जेल अधीक्षक को मामले की जानकारी देकर कहा है कि जैसे ही सत्यम वापस ड्यूटी पर आता है, वैसे ही उसे पकड़कर उसकी जानकारी पुलिस को दी जाये। पुलिस के अनुसार युवती की रिपोर्ट पर सत्यम के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद से ही आरोपी जेल प्रहरी पुलिस की गिरफ्तारी से बचता फिर रहा है। पुलिस का एक दल उसके पैतृक घर होशंगाबाद भी गया था लेकिन सत्यम वहाँ भी नहीं मिला। उसकी तलाश जोर शोर से की जा रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के