जलंब की वैष्णवी ने जीता स्वर्णपदक

Jalambs Vaishnavi won the gold medal
जलंब की वैष्णवी ने जीता स्वर्णपदक
उपलब्धि जलंब की वैष्णवी ने जीता स्वर्णपदक

डिजिटल डेस्क, खामगांव. मुंबई में हाल ही में संपन्न हुई १८वीं जुनियर लड़कियो के राज्यस्तरीय बाक्सिंग अजिंक्यपद स्पर्धा महाराष्ट्र बाक्सिंग संघटनाव्दारा आयोजित की गई थी। जिसमें महाराष्ट्र के ३६ जिले शामिल हुए थे एवं बुलढाणा जिले को कोच संकेत धामंदे एनएमजी ज्युनियर कालेज जलंब की छात्रा वैष्णवी किसन सुर्शी ने ठाणे के बाक्सर को पराजीत कर स्वर्णपदक प्राप्त किया तथा नेशनल को अपना स्थान निश्चत किया। अभिनेता मकरंद देशपाडे के हाथों उसे पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करें, जिसके लिए उन्हें महाराष्ट्र संघटना के उपाध्यक्ष भरत कुमार व्हावाल, बुलढाणा जिला बाक्सिंग संघटना के अध्यक्ष विठ्ठल लोखंडकार, संघटना के उपाध्यक्ष निलेश इंगले, कोषाध्यक्ष प्रा. डा. संतोष आंबेकर एवं सचिव राजसिंह सोलंकी, संकेत धामंदे कोच, सिध्दार्थ सरकटे, राठोड, आरती खंडागले (महिला कोच) सुफियान तथा संघटन के सभी पदाधिकारी ने अभिनंदन किया हैं।

Created On :   14 Oct 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story