सराफा व्यापारी के घर से जेवर व नकदी चोरी

शहपुरा में बरमबाबा रोड पर हुई वारदात से सनसनी सराफा व्यापारी के घर से जेवर व नकदी चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में बरमबाबा रोड पर निवास करने वाले सराफा व्यापारी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दस तोला से अधिक के सोने के जेवर व नकदी आदि चोरी कर ली। सुबह चोरी होने की जानकारी लगने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार बरमबाबा रोड पर रहने वाले सराफा व्यापारी दिलीप सोनी ने सोमवार की रात परिजनों के साथ भोजन किया और फिर कुछ देर बाद सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गये। सुबह परिजन उठे तो देखा कि मकान के पिछले हिस्से में लगा दरवाजा टूटा हुआ था। जानकारी लगने पर कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवर व नकदी गायब थे। चोरों ने करीब 40 ग्राम वजनी हार, कनछड़ी, मंगलसूत्र, चूड़ी, नकदी करीब 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। मामला दर्ज कर पुलिस मौके पर पहुँची तो बताया गया कि करीब 4 साल पहले उनके पड़ोसी के यहाँ भी चोरी हुई थी। उस आधार पर पुलिस तहकीकात में जुटी है।
-रेस्टॉरेंट की ग्रिल तोड़कर चोरी
गोहलपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टॉरेंट के बाथरूम में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरों ने गैस सिलेण्डर, बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार रेस्टॉरेंट के मैनेजर अधारताल निवासी धीरज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात कर्मचारियों द्वारा रेस्टॉरेंट बंद कर दिया गया था। सुबह जब कर्मचारी रेस्टॉरेंट खोलने पहुँचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। चोरों ने गैस सिलेण्डर, मॉनीटर, पंखा, एल्युमीनियम एवं स्टील के बर्तन सहित करीब 7 हजार कीमत का सामान चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

Created On :   26 July 2022 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story