- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: संयुक्त संचालक ने किया...
बड़वानी: संयुक्त संचालक ने किया टीकाकरण एवं टैगिंग के कार्य का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी बड़वानी जिले में चल रहे राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गो-भैस वंशीय पशुओं के टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य का निरीक्षण भोपाल से आये संयुक्त संचालक डॉ. पीएस पटेल द्वारा किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एलएस बघेल ने बताया कि भोपाल से आये डॉ. पटेल ने अपने निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड बडवानी एवं राजपुर के ग्राम सजवानी, रहेगून, बालकुआ, तलवाड़ा बुजुर्ग, भागसूर, साली, कासेल, सिनगुन, सालखेड़ा, जुलवानिया एवं रूई के पशु पालको से सम्पर्क कर उनके पशुओं के किये गये एफएमडी टीकाकरण एवं टैगिंग तथा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें डॉ. बघेल बताया कि जिले में अभी तक 4 लाख 94 हजार 324 पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष पशुओं का भी टीकाकरण एवं टैगिंग का कार्य समय - सीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा।
Created On :   29 Oct 2020 2:00 PM IST