राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण

Joint team of revenue, police and city council removed encroachment
राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण
पन्ना राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। तहसील कार्यालय के पीछे दिन-प्रतिदिन पैर पसार रहे अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज अजयगढ़ राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अजयगढ़ तहसील कार्यालय के पीछे सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा पहले अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर फिर धीरे-धीरे कच्चे और पक्के मकान बनने लगते थे। इसी प्रकार दिन-प्रतिदिन अतिक्रमण फैल रहा था। लोगों द्वारा इसकी शिकायतें तहसील कार्यालय से लेकर नगर परिषद कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय तक की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए अजयगढ़ एसडीएम के निर्देश एवं तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिससे नगर के अन्य अतिक्रमणकारियों में भी हडक़ंप बताया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं कि केवल टीन-टपरे और झोपडियों को ही हटाया गया है। नगर में जगह-जगह पक्के निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ  कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे यह कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं। 
 

Created On :   1 March 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story