- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - जबलपुर
 - /
 - उत्साह के साथ लगवाया पत्रकारों ने...
 
उत्साह के साथ लगवाया पत्रकारों ने दूसरे चरण का टीका, शिविर में कलेक्टर भी पहुचें

 
 डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले के पत्रकारों के लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद के तत्वावधान में बुधवार, 16 जून को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।  इस टीकाकरण कार्यक्रम में जिन पत्रकारों को 13 मई को पहला टिका लग गया था, केवल उन्हें ही अंतिम डोज़ लगाया गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने शिविर में पहुँचकर युवा पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया।
 इस टीकाकरण शिविर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी पहुचें और शिविर कि व्यवस्थाओं की सराहना की।  कार्यक्रम में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी अजय कुरील एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर संजय मिश्रा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दहिया का विशेष सहयोग मिला।  
 श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिनकान्त बाजपेयी, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष परमानंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव गंगाचरण मिश्र, राष्ट्रीय संगठन सचिव देवशंकर अवस्थी, संजय परोहा, राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारी राजेश दुबे, राजीव उपाध्याय, संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, संभागीय प्रवक्ता सत्यजीत यादव, जिला अध्यक्ष विवेक यादव, महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, नगराध्यक्ष नीरज मिश्रा, महासचिव मनोज प्यासी, नवनीत दुबे, अविनाश दीक्षित, रामकृष्ण परमहंस पाण्डे, कपिल खनेजा, राजेन्द्र दुबे, अनुराग दीक्षित एवं अन्य सभी सदस्यगण ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Created On :   16 Jun 2021 9:15 PM IST












