- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमलनाथ छिंदवाड़ा के कुएँ के मेंढक,...
कमलनाथ छिंदवाड़ा के कुएँ के मेंढक, हर जिले में किसान दर्ज कराएँगे एफआईआर

कृषि मंत्री कमल पटैल ने शहर प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कमलनाथ छिंदवाड़ा के कुएँ के मेंढक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री रहते हुए वे हर योजना छिंदवाड़ा ले गए थे, इसलिए अब हर जिले के किसान उनके खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाएँगे। शहर प्रवास पर आए प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटैल ने इस तरह के बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। संविधान दिवस पर दिल्ली में होने जा रहे दो दिनी किसान आंदोलन पर श्री पटैल ने कहा कि कृषि कानून का विरोध राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि कृषि कानून का विरोध वे ही कर रहे हैं, जिनकी दुकानदारियाँ और धंधे इस कानून से बंद हो गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकांश लोगों ने केन्द्रीय कृषि कानून पढ़ा ही नहीं है, इस एक्ट से न तो मंडियाँ बंद हो रही हैं और न ही समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो रही है, बल्कि एक्ट के जरिए किसानों को और सुविधाएँ ही मिलनी हैं। बुधवार की शाम श्री पटैल नई दिल्ली से जबलपुर पहुँचे। डुमना एयरपोर्ट पर विधायक अशोक रोहाणी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे, रंजीत पटैल, राजमणि सिंह बघेल, श्रीकांत कुक्की, हरीश ठाकुर, अनिकेत चौरसिया, मुजम्मिल अली समेत अन्य नेताओं ने अगवानी की। इसके बाद श्री पटैल सर्किट हाउस क्रमांक 1 पहुँचे और कुछ देर विश्राम करने के बाद वे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। श्री पटैल गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Created On :   26 Nov 2020 8:23 AM GMT