मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे कान्हा, पार्क का किया भ्रमण

मंडला/बालाघाट मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे कान्हा, पार्क का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क,मंडला/बालाघाट। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण के लिए पहुंचे है। यहां मुख्यमंत्री ने सपरिवार मुक्की गेट बालाघाट से शाम को कान्हा की सफारी की है।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दोहपर बिरवा हवाई पट्टी से सपरिवार मुक्की आगमन हुआ है। मुक्की गेट से ही सीएम शिवराज सिंह ने कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण करने के लिए गये है। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह भी मौजूद रहे है। मुख्यमंत्री के आने के बाद सुरक्षा कारणों से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री यहां मुक्की में रात्रि विश्राम करेंगे। 

इसलिए सपरिवार पहुंचे सीएम

 जानकारी के अनुसार  शुक्रवार  10,जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी  श्रीमती साधना सिंह का जन्मदिन है। जिसके चलते सीएम परिवार सहित जन्मदिन मनाने के लिए कान्हा नेशनल पार्क घूमने की पहुंचे है। इस निजी प्रवास में सीएम के साथ उनके पुत्र कार्तिकेय भी हैं। शुक्रवार की, शाम को  श्री चौहान ने परिवार ने कान्हा के मुक्की गेट से कड़ी सुरक्षा के बीच सफारी की, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कर कान्हा की खूबसूरती का दीदार किया। शिवराज सिंह चौहान दोपहर लगभग 1 बजे प्लेन से गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्होंने बिरवा हवाई पट्टी के लिए उड़ान भरी।

12 जून को होगी वापसी     

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह परिवार के साथ कान्हा के मुक्की के होटल ताज में ठहरे हैं।  जो संभवत: 12 जून तक रहेगा। 12 जून को सुबह या दोपहर में चौहान परिवार  सहित भोपाल  के लिए रवाना होंगे।  यहां कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नवागत आईजी, कान्हा पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया था।

घायल को दी 50 हजार की राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो दिन पूर्व बिरसा के कुदान गांव में सफाई के लिए कुएं में उतरे पांच लोगों की असामायिक मौत पर दुख जताते हुए हादसे में घायल के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की तथा घायल के इलाज के लिए किसी तरह की कमी नहीं होने देने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम श्री चौहान ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली।

Created On :   10 Jun 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story