काशीघाट-चुरड़ी-तिरोड़ा मार्ग हुआ खस्ताहाल

Kashighat-Churdi-Tiroda road deteriorated
काशीघाट-चुरड़ी-तिरोड़ा मार्ग हुआ खस्ताहाल
गोंदिया काशीघाट-चुरड़ी-तिरोड़ा मार्ग हुआ खस्ताहाल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर से सटे काशीघाट-चुरड़ी-तिरोड़ा सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। इस मार्ग से पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वाहन चालक किस तरह से इस मार्ग पर गुजरते होंगे। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से नागरिकों में रोष का माहौल है।बता दें कि, तिरोड़ा नगर परिषद की सीमा से सटे एवं अदानी पावर प्लांट की छत्रछाया वाले काशीघाट-चुरडी से तिरोड़ा की ओर जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। जिला परिषद के सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से 15 वर्ष पूर्व इस सड़क का डामरीकरण किया गया था। पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ ने अनेक सड़कों का निर्माण कराया। तब से लेकर चुरडीवासियों की सड़क समस्या की ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। काशीघाट-चुरड़ी-तिरोड़ा सड़क होने से खमारी, इंदोरा, मंगेझरी, चिखली, सुकड़ी, बोदलकसा, बुचाटोला, गोविंदपुर, मेंदीपुर, भिवापुर, नीमगांव, ठाणेगांव के नागरिक तिरोड़ा की ओर इसी सड़क से आते हैं। उसी प्रकार यह मार्ग गैस एजेंसी की ओर जाने से हमेशा वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। इसके बावजूद सड़क मरम्मत की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ रोष का माहौल है।

Created On :   16 Feb 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story