स्कूल से बच्चे को किया अपहरण, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। चौरई में बुधवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्कूल से साढ़े तीन साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने बच्चे के बड़े पिता से ढाई लाख रुपए की डिमांड की थी। बच्चे के अपहरण और फिरौती की सूचना मिलने पर एक्शन में आई पुलिस ने महज दो घंटे में न सिर्फ आरोपियों का सुराग जुटाया, बल्कि घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले किया।
टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि बाइपास स्थित तक्षशिला स्कूल के संचालक अमित शक्रवार ने सूचना दी थी कि उनके स्कूल में छोटे भाई अंकित का साढ़े तीन साल का बेटा परिसर में खेल रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। स्कूल टीचर और स्टाफ के शोर मचाने पर उन्होंने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। कुछ देर बाद आरोपियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी है। बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान आरोपियों की लोकेशन सांख के आसपास मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दुर्गेश मर्सकोले और गणपत यादव को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
खेत में काम करते है आरोपी-
पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्गेश मर्सकोले और गणपत यादव प्रार्थी के खेत में मजदूरी करते है। रुपए के लालच में आरोपियों ने बच्चे के अपहरण का षडय़ंत्र रचा और परिजनों से ढाई लाख रुपए की डिमांड की थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
देर होती तो घट सकती थी बड़ी वारदात-
मासूम का अपहरण कर भागे आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। सांख के पास लोकेशन मिलने के बाद आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया था। गनीमत है कि पुलिस ने आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया, वरना स्वयं को बचाने आरोपी बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते थे।
अनैतिक संबंध, दोस्त की हत्या के बाद लगाई फांसी
- बैतूल के सारनी में मिले थे दो शव, पुलिस ने किया खुलासा
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा।
बैतूल के एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मृतक युवकोंं के बीच अनैतिक संबंध थे। जिस युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी उसकी पहचान पांढुर्ना के तीगांव निवासी निक्की के रूप में हुई है। वहीं मृतक आरोपी बैतूल का निवासी है। घटनाक्रम बैतूल के सारणी का है।
आमला पुलिस ने बताया कि ग्राम तीगांव निवासी 26 वर्षीय निक्की और बैतूल निवासी हरिओम चौरे के बीच संबंध थे। 18 जुलाई को हरिओम और निक्की के बीच विवाद हुआ था। निक्की को चोट भी आई थी। निक्की ने घटना की शिकायत डायल 100 में की थी और हरिओम की पहचान सार्वजनिक कर दी थी। जिसके बाद हरिओम ने निक्की के साथ संबंध उजागर होने और बदनामी के डर से निक्की का गला घोंटकर हत्या कर शव वनश्री नर्सरी के पीछे फेंक दी थी। हत्या के बाद उसी रस्सी से हरिओम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Created On :   20 July 2022 10:24 PM IST