- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- आरोग्य विभाग को निर्देश-...
आरोग्य विभाग को निर्देश- ग्रामवासियों के घर- घर जाकर जांच करें
डिजिटल डेस्क, खामगांव। किडनी के मरिज बड़े पैमाने पर आवार ग्राम में होने से विशेष आरोग्य मुहिम चलाकर घर-घर जाकर जांच करें, ऐसा निर्देश तहसील आरोग्य विभाग को गुरुवार को विधायक एड. आकाश फुंडकर ने दिए। बुलढाणा जिले में खारपान पट्टा होने वाले विशेषकर पूर्णा के किनारे के गांवों में अधिक संख्या में किडनी ग्रस्त मरीज नजर आते हैं। जिसमें हर साल कई मरीजों की मौत हो जाती है, लेकिन अब खमगांव तहसील के आवार ग्राम में किडनी के मरीज नजर आ रहे हैं, जो बहुत गंभीर बात है। किडनी के मरीज मिलने से आवार गांव के ग्रामवासी डरे हुए हैं. इसके लिए अनेकों ने विधायक एड. आकाश फुंडकर से प्रयास करने की मांग किए हैं। इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते उन्होंने तहसील वैद्यकीय अधिकारी डा. अभिलाष खंडारे व्दारा जायजा लिया। आवार गांव को जलापूर्ति योजना के कुएं बांध के बैक वाटर में है तथा वहां गांव के सभी गंदे पानी की निकासी का पानी जाता है। जिससे पानी दूषित होने की शंका विधायक फुंडकर ने व्यक्त की। इसके लिए उस कुएं के पानी के तुरंत नमूने लेने के आदेश उन्होंने इस समय दिए। आवार गांव के मरीज, युवा इस किडनी की बीमारी में आ रहे हैं। जिसके लिए इस गांव में घर-घर जाकर सभी की जांच करें, विशेष आरोग्य मुहिम चलाएं, ऐसा निर्देश उन्होंने तहसील वैद्यकीय अधिकारी डा. अभिलाष खंडारे को दिए। इस समय वैद्यकीय अधीक्षक डा. निलेश टावरे, मरीज कल्याण समिति सदस्य संजय शिनगारे, राम मिश्रा, तहसील आरोग्य विभाग के आरोग्य अधिकारी, समन्वयक उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2022 6:09 PM IST