मंत्रालय की मुख्य इमारत की सीढ़ियां तोड़ने के बाद बनाया गया लॉन

Lawn built after broke stairs in the main building of Ministry
मंत्रालय की मुख्य इमारत की सीढ़ियां तोड़ने के बाद बनाया गया लॉन
मंत्रालय की मुख्य इमारत की सीढ़ियां तोड़ने के बाद बनाया गया लॉन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय की मुख्य इमारत के सामने बनाई गई सीढ़ियों को तोड़ने के बाद अब वहां पर लॉन बना दिया गया है। इससे मंत्रालय की मुख्य इमारत का नजारा अब बदला हुआ नजर आ रहा है। मुख्य इमारत के प्रवेश द्वार से अफसरों ने भी आवाजाही शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों से सीढ़ियों को तोड़ने का फैसला सरकार ने लिया है। सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिकारी सीढ़ियों को तोड़ने के लिए मार्च महीने में ही तैयारी की थी। लेकिन प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील नहीं चाहते थे कि लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार की आलोचना हो। उन्हें डर था कि चुनाव के बीच ही बदनामी होगी। इस कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसको टाल दिया। राज्य में मतदान खत्म होने के बाद सरकार की तरफ से प्रशासन को सीढ़ियों को तोड़ने के लिए मंजूरी दी गई।

लोकसभा चुनाव में आलोचना के डर से टाल दिया गया था फैसला 

इससे पहले 22 जून 2012 में मंत्रालय में भीषण आग लगी थी। इसके बाद सरकार ने मंत्रालय के मुख्य इमारत की नवीनीकरण का फैसला लिया था। उस दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव जयंत कुमार बांठिया ने मुंबई स्थित एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी की तर्ज पर मंत्रालय की मुख्य इमारत के सामने सीढ़ियां बनाने का फैसला लिया था। लेकिन इन सीढ़ियां का कभी इस्तेमाल नहीं हुआ। जिसके बाद अब सीढ़ियों को तोड़ दिया गया। 

Created On :   6 May 2019 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story