महंगाई, बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वाम दलों ने किया आंदोलन 

Left parties agitated against inflation, unemployment and anti-people policies
महंगाई, बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वाम दलों ने किया आंदोलन 
गोंदिया महंगाई, बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वाम दलों ने किया आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, जीवनावश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थों, बिजली के बिल, स्टेशनरी यूनिफार्म, स्कूल फीस, रेल, बस के किराए में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण एवं दवाईयों के बेतहाशा बढ़ते दामों ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। एक ओर किसानों की उपज का उत्पादन लागत से भी कम दाम मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली बिल, मजदूरी के दाम बढ़ रहे हंै। सरकार की गलत नितियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी ओर आम आदमी की आमदनी घट रही है। गरीब, मध्यम वर्ग प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले छोटे व्यापारी असंगठित क्षेत्र के मजदूर भीषण महंगाई की मार झेल रहे हैं। सरकार की इन्हीं नितीयों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम दलों द्वारा 25 से 31 मई तक महंगाई एवं बेरोजगार विरोधी देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। इसी के तहत गोंदिया जिले में 31 मई को दोपहर 12 बजे भाकपा एवं अन्य संगठनों द्वारा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी भाकपा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हौसलाल रहांगडाले ने दी है।

Created On :   25 May 2022 12:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story