- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रिहायशी पक्के मकान में गिरी आकाशीय...
रिहायशी पक्के मकान में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2022 12:19 PM IST
पहाडीखेरा रिहायशी पक्के मकान में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । पन्ना जिले के पहाडीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार शाम ०६ बजे गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान पक्के रिहायशी मकान में अचानक बिजली गिर गई। गनीमत रही कि घर के लोग घर बैठे हुए थे पर अधिक बारिश के कारण घर के अंदर जाने लगे तो उसी समय तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई पर संयोग यह रहा कि घर के सदस्य उस समय घर के अंदर तक नहीं पहुंच पाए पर रामकरण लोधी पिता रामबालक लोधी उम्र ३६ वर्ष निवासी ग्राम उमरी की पत्नी बिजली की तेज चमक के कारण बेहोश होकर गिर गई पर परिवार आकाशीय बिजली से बाल-बाल बच गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विद्युत उपकरण कूलर, पंखा, टीव्ही, बिजली के तार आदि जलकर नष्ट हो गए।
Created On :   6 Aug 2022 5:48 PM IST
Tags
Next Story