- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: लायंस क्लब सदस्यों ने 500...
बड़वानी: लायंस क्लब सदस्यों ने 500 बच्चों को बाँटे हैप्पी किट हैप्पी किट पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
डिजिटल बड़वानी। बड़वानी लायंस क्लब बड़वानी सिटी की पहल (आओं खुशियाँ बाँटे) के तहत 500 से अधिक गरीब बच्चों को हैप्पी किट का वितरण किया गया। जिसके कारण इन गरीब बच्चों ने भी खुशी-खुशी दिवाली मनाई। लायंस क्लब बड़वानी सिटी के चेयरपर्सन लायन राम जाट ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा धनतेरस पर 100, दिवाली पर 200 और पड़वा के दिन 200 कुल 500 हैप्पी किटों का वितरण गरीब बस्तियों में और दूरस्थ आदिवासी अंचल में जाकर किया गया, जिससे जरूरतमंद बच्चें दिवाली की खुशियां मना सके। किट में बच्चों के लिए मिठाई, नमकीन, पटाखे, दीपक, तेल और बाती रखी गई। लायन अनिल जोशी ने बताया लायन सदस्यों ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य आनंद संस्थान की पहल पर ऐसे बच्चें जिनके माता पिता मजदूरी करते है और आर्थिक कारणों से दिवाली नहीं मना पाते उनके लिए लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने जनसहयोग से 500 हैप्पी किट तैयार किये जिन्हें जरूरतमंद बच्चों को घर-घर जाकर बाँटे और सार्थक दिवाली मनाई। बच्चें भी किट पाकर खुशी से फुले नहीं समाए और सदस्यों को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया। क्लब अध्यक्ष लायन संतोष भावसार ने उन सभी सहयोगकर्ताओं का आभार माना जिन्होने इस हैप्पी दिवाली किट के लिए अपना सहयोग दिया।
Created On :   17 Nov 2020 3:37 PM IST