- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब तस्कर ने आरक्षक पर चाकू से...
शराब तस्कर ने आरक्षक पर चाकू से हमला किया - रेड कार्रवाई के दौरान मचा हड़कम्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब की तस्करी कर बेचने की फिराक में घूम रहे तस्कर को पकडऩे पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पहले तो पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो उसने चाकू निकालकर आरक्षक पर हमला कर दिया। हमले में आरक्षक कुलपति की दाढ़ी व बाएँ पैर के घुटने में चोटें आईं हैं।
हमले के बाद भी आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 315 पाव देशी शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चेरीताल समदडिय़ा बिल्डिंग के पीछे शिवम ठाकुर नाम का व्यक्ति काली टी शर्ट व हल्के सफेद रंग का जींस पहने हुए अधिक मात्रा में अवैध शराब लाकर बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल रेड कार्रवाई की। पुलिस को देेखते ही शराब तस्कर ने भागने का प्रयास किया। उसे भागता देख आरक्षक कुलपति ने उसका पीछा किया और पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी शिवम ठाकुर ने बटनदार चाकू निकालकर आरक्षक कुलपति पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर उसके पास से 3 बोरियों में रखी 315 पाव देशी शराब व 5 सौ रुपए जब्त किए। आरोपी शिवम ठाकुर उर्फ शुभम पिता विजय कुमार ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी पाण्डे चौक लार्डगंज द्वारा रेड कार्रवाई के समय आरक्षक पर चाकू से हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गई। आरोपी के खिलाफ धारा 353, 186, 332 भादंवि, एवं 34(2) आबकारी एक्ट तथा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Created On :   12 March 2020 1:26 PM IST