2 किलोमीटर पुलिस थाने जाना पड़ता है
महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि हमारी ड्यूटी स्थल से पुलिस स्टेशन 2 किलोमीटर दूर है। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ड्यटी है। अगर वॉश रूम जाना हो, तो 2 किलोमीटर थाने तक जाना पड़ता है। आसपास कोई व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत होती है। कोरोना संक्रमण के कारण सभी डरे हुए है, ऐसे में किसी के घर भी जाना ठीक नहीं है। ऐसे में जनता से यही गुजारिश है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है, इसलिए बिना कारण कोई घर से बाहर ना निकले। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए घर पर ही सुरक्षित रहें। घर के लोगों को भी चिंता लगी रहती है
दोस्त के रिश्तेदार की मदद मिली
हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि 12 घंटे ड्यूटी के दौरान बहुत सारी समस्याएं भी आती हैं। पिछले कुछ दिनों पहले माहवारी आृई थी,ऐसे समय में बहुत दिक्कत हो रही थी। हाइजीन का भी ध्यान रखना पड़ता है। पीरियड्स के समय ना तो ज्यादा देर तक खड़ा रहा जाता है और ना ही ज्यादा देर बैठ सकते हैं। फ्रेश होने की भी समस्या थी। पास के एक होटल में जाकर फ्रेश होते थे।
एक अन्य महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगी है, उसके पास एक स्कूल है। ज्यादा देर तक यूरिन रोक नहीं सकती। इसलिए मै पास के स्कूल में ही जाती हूं। चार महिला पुलिस है, सभी की आपसी अंडरस्टेंडिंग है, इसलिए कोई प्रॉबलम नहीं होती। ड्यूटी तो करनी है, ऐसे में खुद ही अपनी समस्या को सुलझाना होता है। पुलिस कर्मियो का काम जनता की रक्षा है, इसलिए उनकी सुरक्षा कर रहे हैं।