महाराष्ट्र के कुछ शहरों में अभी लॉकडाउन, नागपुर में दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें, जानिए- विदर्भ का हाल

Lockdown in some cities of Maharashtra, Nagpur has maximum deaths in second wave, know - Vidarbha condition
महाराष्ट्र के कुछ शहरों में अभी लॉकडाउन, नागपुर में दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें, जानिए- विदर्भ का हाल
महाराष्ट्र के कुछ शहरों में अभी लॉकडाउन, नागपुर में दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें, जानिए- विदर्भ का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई, पुणे और नागपुर में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। सोमवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ चर्चा करके अंतिम फैसला लिया जाएगा। टोपे ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि प्रति दिन कोरोना के 25 से 30 हजार तक मामले सामने आते रहे तो कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना चाहिए। उनका कहना था कि यदि लगातार कोरोना के ज्यादा मरीज मिले तो राज्य स्तर पर सख्त फैसला लेना पड़ेगा। टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री से दो दिनों में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद लॉकडाउन के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। टोपे ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। टोपे ने कहा कि राज्य में 45 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। राज्य के 2400 सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण शुरू है। इसके अलावा 600 निजी अस्पतालों में कोरोना का टीकाकरण शुरू है। टोपे ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टीकाकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा 20 बेड की सुविधा वाले निजी अस्पतालों को टीकाकरण शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के कोवीशील्ड टीका के दो डोज में 45 से 60 दिन का अंतर रखने का निर्देश दिया है। 

नागपुर में दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें

उधर उपराजधानी में लगातार पिछले 6 दिनों से संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार कर चुकी है। संक्रमण के साथ ही मरने वालों की संख्या का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है। इसमें ग्रामीण में भी मौतें बढ़ी है। दूसरी लहर में ग्रामीण में सबसे अधिक मौतें हैं। इसके साथ ही सोमवार को 3596 नए मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों की सख्या 196676 हो गई है। इससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंचने लगी है। इस माह कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार होगी। पिछले 24 घंटे मंे जिले मंे 12623 नमूनों की जांच की गई। एक दिन पहले रविवार होने के कारण जिले में कोविड की जांच कम की गई। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों मंे से एम्स में 273, मेडिकल में 343, मेयो में 468, नीरी में 99, नागपुर यूनिवर्सिटी में 304, निजी लैब में 1785, एंटीजन में 342 नमूने पॉजिटिव आए। कुल संक्रमितों की संख्या 196676 हो गई है। मृत 40 मरीजों में शहर के 21, ग्रामीण के 15 और 4 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतक 4,664 हो गए हैं। सोमवार को 1859 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 160945 पहुंच गई है। रिकवरी दर 81.83% है। वर्तमान में 31067 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 6894 मरीज ग्रामीण और 24173 शहर के हैं। इनमें से 23672 होम आइसोलेट हैं। 7395 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

विदर्भ में कोरोना से फिर 26 ने गंवाई जान 

सोमवार को फिर 25 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन मृतकों की संख्या निरंतर बढ़ती नजर आ रही है। विशेष रूप से यवतमाल में मृतकों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।  यवतमाल में जहां 247 नए मरीज मिले वहीं 13 लोग कोरोना से जीवन की जंग हार गए। अमरावती में भी 5 लोगों ने जान गंवाई, 365 नए मरीज भी पाए गए। वर्धा में 116 नए मरीज पाए गए तथा 4 लोगों की मृत्यु हो गई। गत कुछ दिनों से इन तीनों जिलों में नए मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी लेकिन सोमवार को कुछ राहत मिलती दिखाई दी।  चंद्रपुर में 3 लोगों की कोरोना ने जान ले ली तथा 123 नए मरीज भी पाए गए। इसी प्रकार गड़चिरोली में 23, गोंदिया में 57 तथा भंडारा में 1 व्यक्ति की मृत्यु के साथ 112 नए मरीज पाए गए। 

मध्यप्रदेश की बसें बंद, लोग परेशान 

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने अपनी सीमा में महाराष्ट्र की बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर आने वाली बस फेरियांं भी रद्द कर दी हैं। फलस्वरूप अमरावती, गोंदिया और भंडारा जिले वे यात्री मुश्किल में पड़ गए हैं जिनका मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में हर दिन आना-जाना लगा रहता है।
 

अकोला में 3 मृत, 367 नए पॉजिटिव

अकोला जिले में सोमवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 427 हो गई है। 367 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद कुल मरीज बढ़कर 24,776 हो गए हैं। 405 लोग ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 18,166 हो गई है। 6,183 सक्रिय मरीजों पर इलाज जारी हैं।

बुलढाणा जिले में सोमवार को 4 मरीजों की मौत तथा 506 नए पॉजिटिव बढ़ने से कुल मरीज 30,6137 तथा मृतक बढ़कर 240 हो गए हैं। 509 लोग स्वस्थ होने से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 25,088 हो गई है। 5,365 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में 1 मरीज की मौत तथा 342 नए संक्रमित पाए जाने से कुल मरीज 12,936 तथा मृतकों की संख्या 174 पर पहुंच गई है। 160 स्वस्थ हो जाने से अब ठीक हो चुके लोगों की संख्या 10,696 हो गई है। 1,908 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
 


 

 

Created On :   22 March 2021 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story