- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोकायुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार -...
लोकायुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार - सीमांकन के लिए मांगे थे सत्रह हजार रू.

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सागर लोकायुक्त ने आज यहां एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को 5000 रू. की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आवेदक बारेलाल प्रजापति पिता नन्दी प्रजापति,ग्राम राजापुर तहसील बड़ामलहरा जिला छतरपुर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक हनुमत सिंह मरकाम राजस्व निरीक्षक रा नि में सड़वा तह बड़ामलहरा जिला छतरपुर उसके जमीन के सीमांकन करने के एवज में सत्रह हजार रू.की रिश्वत की मांग कर रहा है । शिकायत मिलते ही पुलिस ने योजना तैयार की और आज कार्रवाई को अंजाम दिया ।
जानकारी के अनुसार आवेदक ने परिवार की जमीन की तरमीम वह सीमांकन के लिए आवेदन किया था, तरमीम व सीमांकन करने के लिए 17000/- रु0 की मांग की थी । आरोपी आज पहली किश्त 5,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
Created On :   5 March 2020 1:28 PM IST