जिले में आगजनी की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान

Loss of lakhs in three incidents of arson in the district
जिले में आगजनी की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान
गोंदिया जिले में आगजनी की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में बिते 24 घंटे के अंदर आगजनी की तीन घटनाएं घटीत हुई है। आग की तिनों घटीत घटनाओं में लाखों का नुकसान होने का मामला बुधवार 11 मई को सामने आया है। अग्निशमक विभाग कर्मियों की सजगता से भारी नुकसान सहित जीवितहानी टाली गयी है। इस संदर्भ में अग्निशमक विभाग ने जानकारी में बताया कि आगजनी की दो घटनाएं रात के वक्त घटीत हुयी है। वहीं एक घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे के दौरान घटीत हुयी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 10 मई की रात 10.30 बजे गोंदिया-तिरोडा मार्ग के कुडवा में विशाल लॉन के सामने स्थित पानटपरी में आग लगी थी। घटना की जानकारी अग्निशमक विभाग को दी गयी। तत्काल फायर वाहन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में करने से करीब की अन्य दूकानों का बचाव करने से भारी नुकसान नहीं हुआ। उसी तरह दूसरी घटना शहर के फुलचूर बम्लेश्वरी मार्ग फ्रेंडस कॉलोनी में शॉर्ट शर्कीट से मकान में आग लग गयी। जिस मकान में आग लगी। वह मकान महेश रावलानी इनके मालकीयत का बताया गया। 

आग में किमती सामान व घरेलू उपयोगी खादय सामग्री, कपडे अन्य सामान जलकर राख हो गया है। उसी तरह तिसरी घटना बुधवार 11 मई की दोपहर 12 बजे तहसील के ग्राम आसोली में सामने आयी है। घटना में ग्राम आसोली निवासी प्रकाश मेश्राम इनके मकान से सटे मवेशियों के गोठे में आग लग जाने से तनस जलकर राख हो गयी। उन्होंने बारिश के दिनों में मवेशियों की सुविधा के चलते चारे की व्यवस्था करने तनस को गोठे में रखा था। 

आगजनी की घटीत घटनाओं में अग्निशमक विभाग के वाहन चालक कावडे, बिजेवार,कांबडे, इंचार्ज मुकेश माने, फायरमेन शहबाज, तेलासे, राहूल मेश्राम, ढोमने, पंडेले, भगत, भाजीपाले व्दारा आग को काबू में किये जाने से भारी नुकसान सहित जीवितहानी टाली गयी है। 

Created On :   12 May 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story