लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड कार्यक्रम में पन्ना प्रिंसिस कृष्णा कुमारी ने की भव्य जीवन शैली की प्रस्तुति

luxary lifestyle presentation in the Lifestyle Weekend Program
लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड कार्यक्रम में पन्ना प्रिंसिस कृष्णा कुमारी ने की भव्य जीवन शैली की प्रस्तुति
लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड कार्यक्रम में पन्ना प्रिंसिस कृष्णा कुमारी ने की भव्य जीवन शैली की प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क पन्ना। मुंबई में आयोजित लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड में पन्ना प्रिंसिस कृष्णा कुमारी को विशिष्टि अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके द्वारा भारतीय भव्य जीवन शैली की प्रस्तुति की गई। रॉयल फेबल्स की ओर से मुंबई में आयोजित हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में शामिल नवाब खानदान से नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी के साथ विशेष जीवन शैली के अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में आपने रैम्प पर भी भाग लिया एवं कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल से लेकर फैशन और सुन्दरता तक के लग्जरी ब्रांडों की श्रेणी के उत्पादों पर चर्चा की ।  
मशहूर डिजाईनर ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने खास ड्रेस मेहराब प्रस्तुत की। जिसे मशहूर डिजाईनर आरती तलवार, अन्नु सेठ, अरूण आहूजा व जॉन मत्रा ने डिजाइन किया था। लग्जरी लाईफ स्टाइल वीकेंड में मशहूर डिजाइनर रोहित बल एवं अरूण तेहलानी की भी अहम भूमिका रही। इस लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड में भारत के सबसे प्रसिद्ध व्यंजन और पेस्ट्री सेफ से लेकर अंतर्राष्ट्रीय संगीत बैण्ड तक ऐसे उत्पाद प्रस्तुत किए गए जो अमिट छाप छोड़े।लग्जरी लाईफस्टाइल वीकेंड कार्यक्रम में भव्य जीवन शैली प्रस्तुत की पन्ना प्रिंसिस कृष्णा कुमारी ने 
उपस्थित थीं फिल्मी हस्तियां 
 इस अवसर पर पन्ना राजघराने की राजमाता दिलहर कुमारी के साथ फिल्मी जगत के अनेक सम्मानित लोग डिजाइनर पत्रकार  उपस्थित रहे। पन्ना राजपरिवार की राजकुमारी कृष्णा कुमारी की इस उपलब्धि पर नगर की शैक्षणिक संस्था महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उ.मा.विद्यालय हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य ज्ञान प्रसाद श्रीवास, अंग्रेजी माध्यम प्रधानाध्यापक महेश कुमार दुबे, हिन्दी माध्यम प्रधानाध्यापक रावेन्द्र त्रिवेदी, क्रीडा प्रभारी पहलवान सिंह, मनोज कुमार खरे, राजकुमार मिश्रा, के.एन.पाण्डेय, अजय पाठक, पुष्पेन्द्र गुप्ता, संजय कुमार मिश्रा, श्रीमती अनुराधा सिंह, श्रीमती आशा चतुर्वेदी, सुश्री रंजना श्रीवास्तव, श्रीमती अचला दुबे, श्रीमती एकता शर्मा, कुमारी सुनीता गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Created On :   14 March 2018 7:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story