माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव - आज शहर भर में हो रहे अभिषेक-पूजन और अनुष्ठान

Maa Narmada Praktayotsav - Abhishek-worship and rituals happening across the city today
माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव - आज शहर भर में हो रहे अभिषेक-पूजन और अनुष्ठान
माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव - आज शहर भर में हो रहे अभिषेक-पूजन और अनुष्ठान

कई स्थानों पर की गई प्रतिमाओं एवं कलश की स्थापना 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर आज नर्मदा तट सहित शहर में विविध धार्मिक आयोजन की धूम रही पूवाँह महा आरती के साथ ही प्राकट्योत्सव प्रारंभ हुआ और फिर पूरे शहर मेंं धार्मिक अनुष्ठानों को सिलसिला चल पड़ा । सुबह से ही भक्तजन माँ आदिशक्ति की आराधना में व्यस्त हो गए। विभिन्न समितियों द्वारा तट पर माँ की भक्ति में अभिषेक-पूजन, हवन, भण्डारा सहित देवी जागरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 
उमाघाट पर होगा चुनरी अर्पण 
 नर्मदा तीर्थ समिति द्वारा उमाघाट पर नर्मदा जी का पूजन, अभिषेक, चुनरी अर्पण, शोभायात्रा के साथ मंचीय कार्यक्रम, संत-महात्माओं के प्रवचन व जागरण जैसे कार्यक्रम हुए। शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।  
सुबह सहस्त्रार्चन, दोपहर में महाआरती 6 महाआरती समिति द्वारा सुबह 9 बजे माता का सहस्त्रार्चन पूजन, 10.30 बजे शिव जी का महारुद्राभिषेक, दोपहर 12 बजे महाआरती हुई तथा दोपहर 2 बजे से संतों की माँ नर्मदा पर संगोष्ठी होगी। 
नौ ग्रह करेंगे महाआरती 
विश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा ग्वारीघाट नर्मदा तट पर  सुबह 9 बजे गौपूजन, 11:00 बजे रुद्राभिषेक, अपराह्न 4 बजे कन्या पूजन संपन हुआ , 5 बजे नर्मदा जी का दुग्ध अभिषेक, शाम 6 बजे नौ ग्रहों द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती होगी। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में साधु-संत, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम लोग सम्मिलित हो रहे हैं । शाम 7:30 बजे माँ नर्मदा को हलवे का भोग लगाया जाएगा। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। 
निकलेगी बधाई यात्रा 
 नर्मदा सेवा संस्थान एवं नर्मदा नृत्य आरती मंडल के तत्वावधान में ग्वारीघाट पर सुबह 8 बजे नर्मदा जी के पूजन के साथ आरती की गई। इसके बाद 10 बजे 10 फीट की अगरबत्ती विधायक तरुण भनोत द्वारा जलाई जाएगी। दोपहर 3:00 बजे से अवधपुरी से प्राकट्योत्सव की बधाई यात्रा निकाली ।  


 

Created On :   19 Feb 2021 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story