- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मेट्रो का अनुकरण करेगा...
नागपुर मेट्रो का अनुकरण करेगा मध्यप्रदेश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी मेट्रो सिटी में बदल रही है। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की नागपुर परियोजना में कई कार्य ऐसे हैं, जो अनुकरणीय है। कई संरचनाएं देश में पहली बार नागपुर में बनने जा रही हैं। इसको देखते हुए दूसरे शहरों की मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भी नागपुर मेट्रो के उदाहरण दिए जा रहे हैं। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए महामेट्रो का अनुकरण करने के निर्देश दिए हैं। नागपुर मेट्रो ने मनीष नगर आरयूबी, वर्धा डबलडेकर फ्लाईओवर, कामठी रोड फोर लेयर फ्लाइओवर, जीरो माइल स्टेशन के साथ ही सौर ऊर्जा का पूरा उपयोग किया जा रहा है।
स्वछता सर्वेक्षण में वाड़ी नप को 17वां रैंक
वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में वाड़ी नगर परिषद ने वेस्ट जोन में 17वां व राज्य में 16वां नंबर हासिल किया है। वाड़ी नप ने वर्ष 2018 में 172, वर्ष 2019 में 117वीं रैंक हासिल की थी। नप ने 6000 अंक में से 4276 अंक प्राप्त किए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में 7758 नागरिकों से स्वच्छता कमेटी ने ऑनलाइन, फोन व प्रत्यक्ष जानकारी ली थी। मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले, स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोतमारे के साथ सफाई व नप के कर्मचारियों व नप वासियों की अहम भूमिका रही।
इस कारण मिला सम्मान
{दीवारों पर संदेश पेंटिंग
{शौचालयों का सौंदर्यीकरण
{कचरा संकलन पर प्रक्रिया
{नालियों की सफाई
Created On :   22 Aug 2020 3:35 PM IST