माफिया सरगना दाऊद ने की पाकिस्तानी महिला से की दूसरी शादी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है हालांकि उसने अपनी पहली पत्नी महजबीन से तलाक नहीं लिया है। दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से यह खुलासा किया है। अलीशाह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है। उसने बताया कि दाऊद की पहली पत्नी महजबी अब भी अपने मुंबई में रहने वाले रिश्तेदारों से ह्वाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क में रहती है। आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में दाऊद गिरोह के खिलाफ दर्ज मामले में दायर आरोप पत्र में एनआईए ने अलीशाह के बयान को भी शामिल किया है। अलीशाह ने एनआईए को यह भी बताया है कि दाऊद ने पाकिस्तान में अपना ठिकाना बदल लिया है वह कराची में ही अब दूसरी जगह पर रहता है। वह डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पास रहता है। एनआईए ने पिछले साल सितंबर महीने में अलीशाह का बयान दर्ज किया था। मामले में एनआईए ने आरिफ अबूबकर शेख, शब्बीर अबूबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी नाम के मुंबई में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इन तीनों के अलावा दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील के खिलाफ भी एनआईए ने आरोपपत्र दायर दिया है। मामले की जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि दाऊद अब भी देश के विभिन्न शहरों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है। साथ ही उसने देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमले के लिए आतंकियों की एक विशेष टीम भी तैयार की है। एक गवाह ने एनआईए को बताया है कि पिछले चार सालों ने आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला के जरिए दुबई के रास्ते करीब 13 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। राशिद मरफानी उर्फ राशिद भाई नाम के व्यक्ति के जरिए यह पैसे भेजे जाते थे।
Created On :   17 Jan 2023 10:06 PM IST