बिशप पीसी सिंह की खोज के लिए महाराष्ट्र पुलिस टीम पहुँची जबलपुर

Maharashtra Police team reached Jabalpur to search for Bishop PC Singh
बिशप पीसी सिंह की खोज के लिए महाराष्ट्र पुलिस टीम पहुँची जबलपुर
बिशप पीसी सिंह की खोज के लिए महाराष्ट्र पुलिस टीम पहुँची जबलपुर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम नागपुर से जबलपुर आई और टीम चर्च की सम्पत्ति को हड़पने तथा बेचने के मामले की शिकायत की जाँच के लिए बिशप पीसी सिंह के घर पीली कोठी के पास एवं सिविल लाइन पुराने आरटीओ ऑफिस के पास पहुँची। इस टीम को पीसी सिंह तो नहीं मिले, लेकिन उन्होंने सम्पत्ति सम्बंधी कागजातों की जाँच की। नागपुर पुलिस की इस टीम के पहुँचने से हड़कम्प मच गया। पीसी सिंह से मामले के बारे में पूछताछ की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जाँच के लिए आईं इंस्पेक्टर प्रतीक्षा का कहना था कि नोटिस देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो अन्य लोगों से  प्रकरण के संबंध में पूछताछ की कोशिश की गई। क्राइस्ट चर्च की भूमि पर नागपुर चर्च के दावे की भी बात इस मामले में सामने आ रही है। जाँच दल की बिशप पीसी सिंह से बातचीत नहीं हो पाई, इसलिए अभी मामले के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।  

Created On :   14 Dec 2019 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story