महावितरण के उड़न दस्ते ने पकड़ी 20 हजार यूनिट की बिजली चोरी, इलेक्ट्रॉनिक किट की मीटर में की गई थी फिटिंग   

Mahavitarans flying squad caught 20 thousand units of electricity theft
महावितरण के उड़न दस्ते ने पकड़ी 20 हजार यूनिट की बिजली चोरी, इलेक्ट्रॉनिक किट की मीटर में की गई थी फिटिंग   
गोंदिया महावितरण के उड़न दस्ते ने पकड़ी 20 हजार यूनिट की बिजली चोरी, इलेक्ट्रॉनिक किट की मीटर में की गई थी फिटिंग   

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर के मनोहर चौक परिसर में स्थित इमारत में महावितरण के उड़न दश्ते की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान बिजली आपूर्ति मीटर की सील टूटी हुई दिखाई दी। मीटर में लगे विद्युत तार से छेड़छाड़ कर इलेक्ट्रॉनिक किट से 20 हजार 631 यूनिट कीमत 5 लाख 49 हजार 960 रुपए की बिजली चोरी का मामला मंगलवार 15 फरवरी की दोपहर 2 बजे के दौरान सामने आया है। कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। मामले की शिकायत गोंदिया शहर थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के मनोहरचौक निवासी दीपक रामदेव जायसवाल (61) के मिलकीयत की इमारत में महावितरण द्वारा बिजली आपूर्ति कनेक्शन ग्राहक क्रमांक 430010288406 मीटर से जोड़ा गया है। इमारत में पिछले चार साल से बड़े पैमाने में बिजली का उपयोग किया जा रहा था। उसे उपयोग के मुताबिक बिजली का बिल कम आ रहा था। संदेह के आधार पर महावितरण के उड़न दश्ते ने इमारत पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान महावितरण टीम के कर्मियों को मीटर की सील टूटी हुई नजर आई। उसी तरह मीटर के भीतर जगह-जगह वायरिंग कटी होने तथा वायरिंग से इलेक्ट्रॉनिक किट फिट दिखाई पड़ी। जो मीटर रीडिंग की यूनिट को कंट्रोल करने का कार्य कर रही थी। 

मौके पर मौजूद अधिकारी, कर्मियों ने बताया कि, आरोपी ने पिछले वर्ष 2019 में जनवरी माह से अब तक 20 हजार 631 यूनिट की बिजली चोरी की है। जिसकी कीमत 5 लाख 49 हजार 960 रुपए बताई गई है। इस संदर्भ में महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता अजय प्रभाकर उमक (42) ने गोंदिया शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच पुलिस नायक धुवारे कर रहे हैं।

Created On :   16 Feb 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story