- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Man arrested for killing brother over distribution of Rs 4 crore compensation
हत्या: 4 करोड़ के मुआवजे के बंटवारे को लेकर भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को बिसरख थाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे की रॉड भी बरामद की है। जिससे आरोपी ने पीट-पीटकर अपने भाई की हत्या कर दी थी और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की थी। इन लोगों को कुछ दिन पहले ही 4 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था, जिसके बंटवारे को लेकर यह विवाद हुआ था।
बिसरख थाना पुलिस ने अपने बड़े भाई अनिल नागर की हत्या कर करने वाले कपिल नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल नागर ने अपने दूसरे भाई ओमकार के साथ मिलकर अनिल नागर को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया था, इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही इन्हें 4 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था और उसी के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हो गया था। बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव में 11 नवंबर को अनिल नागर को उसके छोटे भाई ओंकार नागर और मुख्य आरोपी कपिल नागर ने रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इस दौरान बीच-बचाव करने आए अनिल की पत्नी के साथ भी लोगों ने मारपीट की, जिसमें उसका हाथ फैक्च र हो गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमकार नगर को पहले ही जेल भेज दिया था पुलिस ने मुख्य आरोपी कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है उसे भी जेल भेजा जा रहा है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।