एफडीसीएम के वनक्षेत्र में मृत मिले अनेक पक्षी

Many birds found dead in FDCMs forest area
एफडीसीएम के वनक्षेत्र में मृत मिले अनेक पक्षी
गोंदिया एफडीसीएम के वनक्षेत्र में मृत मिले अनेक पक्षी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सेवा के कार्यकर्ताओं को 31 मई की शाम को फिल्ड सर्वे के दौरान एफडीसीएम जांभड़ी वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 509 में विविध प्रजाति के कुल 16 पक्षी मृत अवस्था में दिखाई पड़े। इन पक्षियों में 12 ट्री पाई, 1 शिक्रा, 1 इरोशियन स्पेरोहॉक, 1 वाइट थ्रोटेड किंगफिशर एवं 1 काॅमन मैना पक्षी का समावेश है। यह सभी पक्षी एक सूखे हुए प्राकृतिक पानी के स्रोत के पास मृत अवस्था दिखाई दिए। इसकी सूचना संस्था के पदाधिकारियों की ओर से एफडीसीएम के वन अधिकारियों को भी दी गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इन पक्षियों की मौत या तो किसी प्रकार की विषबाधा से अथवा हीटस्ट्रोक से होने की आशंका है। सेवा संस्था के अध्यक्ष सावन बहेकार ने कहा कि, 1 जून को सभी पक्षियों का पोस्टमार्टम भी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया, लेकिन उनके अनुसार पक्षियों का शरीर इस तरह खराब हो गया था कि, पोस्टमार्टम के बावजूद उनकी मृत्यु का कारण पता लगना मुश्किल है। 

Created On :   3 Jun 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story