विवाहिता की प्रताड़ना, पति समेत तीन पर अपराध दर्ज

Married harassment, crime registered against three including husband
विवाहिता की प्रताड़ना, पति समेत तीन पर अपराध दर्ज
खामगांव विवाहिता की प्रताड़ना, पति समेत तीन पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। प्लाट लेने के लिए पिता से पैसे लाने की मांग करते विवाहिता की प्रताड़ना करने की घटना तहसील के ग्राम टाकली तलाब में शनिवार १२ मार्च को उजागर हुईं। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा पवन शेंडे (२५) निवासी टाकली तलाब ने पिं राजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसके पति समेत ससुराल के लोगों ने प्लाट एवं मोबाइल लेने के लिए पिता से दो लाख रूपए लाने को कहा। पैसे लाने से इन्कार करने पर पति समेत सास, ससुर ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के ससुर श्रावण पांडूरंग शेंडे, सास बेबा श्रावण शेंडे एवं पति पवन शेंडे निवासी रिधोरा तहसील बालापुर के खिलाफ धारा ४९८ अ, ३२३, ५०४, ५०६, ३४ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच पुलिस कर रही है।

Created On :   16 March 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story