भारी पैमाने पर जाली नोट बरामद !, हिरासत में 2

Massive counterfeit notes recovered!, 2 in custody
भारी पैमाने पर जाली नोट बरामद !, हिरासत में 2
खामगांव भारी पैमाने पर जाली नोट बरामद !, हिरासत में 2

डिजिटल डेस्क, खामगांव। बुधवार की शाम खामगांव पुलिस ने सिने स्टाईल से वाहन का पीछा कर जाली नोटों को बरामद कर २ अपराधियों को हिरासत में लिया है। इस घटना से खामगांव शहर परिसर में खलबली मची है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार १५ दिसंबर की शाम खामगांव पुलिस ने प्राप्त गुप्त जानकारी पर जाल बिछाकर सीने स्टाइल में वाहन का पीछा करते हुए २ अपराधियों को हिरासत में लिया। इस दौरान मामले की जानकारी देने में पुलिस विभाग ने काफी गोपनीय रखते देर रात तक कार्रवाई जारी थी। राष्ट्रीय महामार्ग से एम एच ३०–ए एफ ४२९५ नंबर की कार से २ लोग जाली नोट ले आने की गुप्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक की टीम को मिली। जिसके आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक इन्होंने जाल बिछाया। अकोला मार्ग से कार खामगांव की ओर आते समय दस्ते ने टेंभूर्णा मोड़ से जाली नोट लेकर आ रही कार का पीछा शुरू किया।

इस दौरान कार चालक ने वाहन तेज़ी से दौड़ाते हुए बालापुर नाका मार्ग से बालापुर फैल, रेखा प्लॉट, बरडे प्लॉट मार्ग से चिखली बाईपास की ओर कार तेज गति से चलाकर भागने का प्रयास किया। आखिरकार दस्ते ने शिरसगांव देशमुख परिसर में कार चालक को धर-दबोचा। उसके पास से जाली नोट जब्त की। वहीं बालापुर फैल के नागरिकों की सावधानी से दूसरे अपराधी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कार को हिरासत में लेकर ग्रामीण पुलिस थाने में लगाया। 

एक अपराधी को ग्रामीण और दूसरे अपराधी को शहर पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मामले में ग्रामीण पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। किंतु उन्होंने बताया कि अपराध दर्ज होने पर सविस्तार जानकारी दी जायेगी। ख़बर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। भारी संख्या में जाली नोट बरामद होने की चर्चा शहर में जोर पकड़ रही है।

Created On :   17 Dec 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story