- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- रेत उत्खनन मामले में जेसीबी समेत...
रेत उत्खनन मामले में जेसीबी समेत मेटॉडोर, ट्रैक्टर जब्त
डिजिटल डेस्क, खामगांव। तहसील के चितोडा, अंबिकापुर समिप होनेवाले शेंद्री शिवार में ग्रामीण पुलिस ने छापा मारकर रेत उत्खनन करने वाले जेसीबी, एक मेटॉडोर एवं एक ट्रैक्टर जब्त कर दस व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। यह कार्रवाई ८ मार्च को की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त जानकारी पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने तहसील के ग्राम शिंद्री शिवार में छापा मारा, इस समय वहां जेसीबी से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन शुरू होने का नजर आया। इस समय पुलिस दस्ते ने उत्खनन बंद कर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर एवं एक मेटॉडोर तथा साहित्य ऐसा कुल ३७ लाख १६ हजार ८५० रूपयों का माल जब्त किया। उसी तरह रेत उत्खनन करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया, इस मामले में भाऊराव तायडे निवासी हिंगणा, विजय तायडे निवासी संभापुर, अजय वसंता पवरा निवासी संभापुर, मेटॉडोर चालक रियाज निवासी चितोडा, ट्रैक्टर चालक रामदास वानखेडे निवासी बालापुर, राहुल भास्कर गव्हांदे निवासी कारेगांव, प्रकाश मोतीराम लाहुडकार निवासी लासुरा एवं संघपाल जाधव निवासी संभापुर ऐसे दस व्यक्तियों के खिलाफ धारा ३७९, ३४ तहत अपराध दर्ज किया हैं।
Created On :   13 March 2022 7:37 PM IST