माफिया से मिले लाखों रुपयों का हिसाब पूर्व एसडीओपी से नहीं मिला -लोकायुक्त पुलिस अब अपने स्तर पर लगी खोजबीन में

Millions of rupees from Mafia were not accounted for by former SDOP
माफिया से मिले लाखों रुपयों का हिसाब पूर्व एसडीओपी से नहीं मिला -लोकायुक्त पुलिस अब अपने स्तर पर लगी खोजबीन में
माफिया से मिले लाखों रुपयों का हिसाब पूर्व एसडीओपी से नहीं मिला -लोकायुक्त पुलिस अब अपने स्तर पर लगी खोजबीन में

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर के पाटन में पूर्व में पदस्थ रहे एसडीओपी एसएन पाठक से जेल जाने के पहले लोकायुक्त पुलिस ने उन लाखों रुपये के लेन-देन के बारे में पूछताछ की, लेकिन वे उन 70 से 80 लाख रुपये का पता नहीं लगा सके जो कि रेत माफिया से मिले  थे। इस मामले में वीडियो वायरल भी हुआ था और उसमें वह बैग भी दिखाया गया था जिसमें रेत माफिया द्वारा पैसे रखकर देने की बात कही गई थी। वह बैग भी खोजने की कोशिश की गई, लेकिन न तो बैग मिला और न उन रुपयों का पता चला। 
 लोकायुक्त पुलिस को अभी तक एसएन पाठक के घर से करीब एक करोड़ की सम्पत्ति का पता चला है। इसमें सोने के जेवरों से लेकर करीब 40 लाख रुपये का एक मकान और बैंकों में जमा धनराशि भी शामिल है। लोकायुक्त पुलिस ने एसएन पाठक के जबलपुर, भोपाल एवं बनारस स्थित आवासों पर छापा मारा था। इनमें से जबलपुर स्थित आवास से करीब दो लाख रुपये का सामान मिला था। बाकी का सामान एवं नकदी, जेवर आदि सामान बनारस से ही मिला था। उसके बाद ही सोमवार को एसएन पाठक को न्यायालय  में पेश किया गया था जहाँ से उन्हें जमानत नहीं मिली और उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी भी जाँच का काम जारी है।
 

Created On :   12 March 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story