मंत्रालय में आंगतुकों से मिलने के लिए मंत्री तय करेंगे दिन और समय 

Ministers will decide the day and time to meet visitors in Mantralaya
मंत्रालय में आंगतुकों से मिलने के लिए मंत्री तय करेंगे दिन और समय 
समय तय मंत्रालय में आंगतुकों से मिलने के लिए मंत्री तय करेंगे दिन और समय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के मंत्रियों को मंत्रालय में कामकाज के सिलसिले में आने वाले आगंतुकों से मुलाकात के लिए सप्ताह या पखवाड़ा अथवा महीने में एक दिन और समय तय निश्चित करना पड़ेगा। मंत्रियों को आगंतुकों से मुलाकात के लिए तय दिन और समय की जानकारी अपने कार्यालय के बोर्ड पर लगानी होगी। जबकि मंत्रालय में अधिकारियों को कामकाज के दिन दोपहर 3 से 4 बजे का समय जनता से मुलाकात के लिए आरक्षित रखना होगा। फिलहाल मंत्रालय में अधिकारियों से मिलने आने वाले आंगतुकों के लिए दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक का समय निर्धारित था। मंगलवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आंगतुकों के लिए समय आरक्षित करने के संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य के क्षेत्रीय स्तर के प्रत्येक सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों को जनता से मिलने के लिए सप्ताह में दो दिन तय करके समय निश्चित करना होगा। आंगतुकों से मिलने के लिए दोपहर के बाद का समय तय करना होगा। यदि क्षेत्रीय अधिकारी दौरे पर जाएंगे तो कार्यालय में आने वाले आंगतुकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। मंत्रालय के प्रशासनिक विभाग के नियंत्रण वाली सभी मनपा, नगर परिषद, नगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और ग्रामीण स्थानीय निकाय के कार्यालयों में आने वाले आंगतुकों के लिए रजिस्टर रखना होगा। साथ ही आंगतुकों के लिए प्रवेश पास की व्यवस्था करनी होगी। बिना पूर्व अनुमति के मिलने आने वाले आंगतुकों के लिए दिन और समय निर्धारित करके इसकी सूचना कार्यालय के बोर्ड पर लगानी होगी। 
 

Created On :   28 March 2023 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story