- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 1.77 लाख...
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 1.77 लाख के हरे और सूखे गांजा के साथ 4 गिरफ्तार

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने हरे और सूखे गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से बड़ी संख्या में मादक पदार्थ के हरे पेड़ और सूखा गांजा जब्त किया गया है।
केस-1
नागौद टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नागौद कस्बे के शंकर बाग निवासी दुर्गा उर्फ रिंकू उर्फ बउरा पुत्र मंगल प्रजापति 38 वर्ष, के खेत में दबिश देकर तलाशी ली गई तो गांजा के 16 हरे पौधे लहलहाते मिले, जिनका कुल वजन 7 किलो 820 ग्राम और कीमत 78 हजार 2 सौ रुपए निकाली गई। तब आरोपी दुर्गा को मौके से गिरफ्तार कर शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
केस- 2
जसो टीआई बृजभान सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार शाम को चौतरिहा निवासी रम्मू पुत्र समइया कोल 45 वर्ष, के घर के पिछले हिस्से में दबिश देकर तलाशी ली गई तो बगिया के अंदर गांजा के 78 छोटे-बड़े पौधे लहलहाते मिले, जिनका कुल वजन 6 किलो 600 ग्राम और कीमत 66 हजार रुपए निकाली गई। छापे के दौरान आरोपी रम्मू कोल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
केस-3
सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा की फुटकर बिक्री पर गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार की सुबह कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना पर बजरहा टोला में दबिश देकर सुंदरम पुत्र दुलीचंद चौधरी 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक थैले में 1 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 15 हजार रुपए निकालते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ में मादक पदार्थ के सप्लायर और बड़े खरीदारों के नाम सामने आए हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
केस-4
मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका क्षेत्र की सक्सेना कॉलोनी में दबिश देकर रवि पुत्र जगदीश चौरसिया 25 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 295 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए निकाली गई। कार्रवाई के दौरान एक युवक फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को आरोपी रवि को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   8 Nov 2025 1:31 PM IST












