- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जुआ फड़ से 21 हजार नकदी के साथ 4...
Satna News: जुआ फड़ से 21 हजार नकदी के साथ 4 पकड़ाए

Satna News: अमरपाटन पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि बुधवार की रात को मुखबिर से सूचना मिलते ही रीवा रोड पर सिविल अस्पताल के पास दबिश देकर तलाशी ली तो 4 लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत के दांव लगाते मिले, जिनकी पहचान रामसुख पुत्र चिंतामणि गुप्ता 50 वर्ष, सुदामा पुत्र संतोष ताम्रकार 27 वर्ष, संतोष पुत्र भइयालाल ताम्रकार 45 वर्ष, निवासी अमरपाटन और नरेन्द्र पुत्र नत्थू चौरसिया 40 वर्ष, निवासी लालपुर, के रूप में की गई।
अपराध दर्ज कर सरगना को भेजा जेल
आरोपियों के कब्जे से 21 हजार 635 रुपए नकदी, 55 हजार के तीन मोबाइल और ताश की गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट एवं बीएनएस के तहत कायमी की गई। थाना प्रभारी के मुताबिक सट्टे का अड्डा नरेन्द्र चौरसिया चला रहा था, उसके खिलाफ पहले से जुआ एक्ट के 5 अपराध पंजीबद्ध हैं। ऐसे में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   7 Nov 2025 6:18 PM IST












