- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
घटना वाले दिन दोनों में विवाद हुआ था। घटना के बाद धीरज ने कमरे की सफाई की थी। पुलिस ने धीरज पर हत्या का केस दर्ज किया है। धीरज के दोस्त सूरज, देवराज व देवेंद्र की भूमिका अब भी स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है। धीरज को लगता था की अनामिका छुपकर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड क्षितिज शर्मा से मिलती थी. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. अनामिकाऔर क्षितिज का ब्रेकअप हो चूका था. फिर भी धीरज का मानना था की क्षितिज से संबंधों के चलते ही अनामिका प्रेग्नेंट हुई थी. ग्वालियर का रहने वाला क्षितिज पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है और दिल्ली में रहता है. वह जब भी इंदौर आता तो अनामिका के साथ रहता था. दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे.
स्कीम नंबर ११ की रहने वाली अनामिका की 11 अप्रैल को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गयी थी. पुलिस अभी धीरज से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में पूरे मामले से जुडी और भी कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.
]]>
Created On :   17 May 2017 1:14 PM IST