आधुनिक भारत इंदिरा गाँधी की देन, अकल्पनीय कार्य को संभव कर देते थे सरदार पटेल

शहर कांग्रेस कमेटी ने सिविक सेंटर उद्यान स्थित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के समक्ष अर्पित किए पुष्प आधुनिक भारत इंदिरा गाँधी की देन, अकल्पनीय कार्य को संभव कर देते थे सरदार पटेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को सिविक सेंटर उद्यान पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी के साथ पूर्व उप-प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर महापौर व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि आधुनिक भारत आयरन लेडी इंदिरा गाँधी की देन थी, वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के पूर्व जो संघर्ष किया, और आजादी मिलने के पश्चात नए भारत के निर्माण में कठोर निर्णय लेकर अकल्पनीय कार्यों को संभव किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया व विधायक िवनय सक्सेना ने भी इंदिरा गाँधी व सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर उद््बोधन िदए। सभा में सम्मति सैनी, इंदिरा पाठक तिवारी, सतीश तिवारी, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, रामदास यादव, हुकुमचंद जैन, अख्तर अंसारी, सत्येंद्र चौबे, मनोज सेठ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री के घर पर लगी गाँधी चौपाल
इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया के िनवास पर गाँधी चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, नित्यनिरंजन खम्परिया, अंजू बघेल, डॉ. प्रशान्त मिश्रा, दुर्गेश पटेल व अन्य उपस्थित रहे।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस िपछड़ा वर्ग िवभाग ने इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर िशवकुमार सोनी, रमेश रजक, प्रेमसुख चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित रहे।

Created On :   31 Oct 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story