9 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को तीसरी किस्त का इंतजार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
13 हजार से ज्यादा पीएम आवास अधूरे 9 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को तीसरी किस्त का इंतजार

डिजिटल डेस्क,सिवनी। अपने आवास का सपना पूरा करने के लिए पीएम आवास के हितग्राहियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सिवनी नगर पालिका की कंडीपार वाली 116 ईडब्ल्यूएस आवासों वाली योजना पूरी होने का हितग्राही चार साल से इंतजार कर रहे हैं, वहीं जिले के सभी विकासखण्डों में भी किश्तों में विलंब सहित अन्य कारणों से पीएम आवास का निर्माण हितग्राही नहीं करा पा रहे हैं। आठों विकासखण्डों में कुल 33067 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 19670 आवास कम्पलीट हो गए हैंं, जबकि 13397 पीएम आवास अधूरे हैं। इनमें पहली किश्त 33007 हितग्राहियों को जारी हो चुकी है, जबकि 28856 हितग्राहियों को दूसरी व 23599 हितग्राहियों को तीसरी किश्त जारी की जा चुकी है।

छपारा में सबसे कम आवास

जिले के आठों विकासखण्ड में छपारा विकासखण्ड में सबसे कम पीएम आवासों को स्वीकृति मिली है। यहां अब तक 2091 हितग्राहियों के ही पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। जिले में सबसे ज्यादा 5908 आवास लखनादौन विकासखण्ड में स्वीकृत हुए हैं, जिनमें 5891 को पहली, 4422 को दूसरी व 2906 को तीसरी किश्त जारी हो चुकी है, जबकि 1988 पीएम आवास पूर्ण हो गए हैं। लखनादौन के बाद सबसे ज्यादा क्रमश: सिवनी विकासखण्ड में 5649, केवलारी में 5247 व बरघाट में 5159 हितग्राहियों को पीएम आवास की स्वीकृति मिल चुकी है।

कहां कितने कम्पलीट

जिले के आठों विकासखण्ड में 19670 हितग्राहियों के पीएम आवास कम्पलीट हो चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 4062 सिवनी विकासखण्ड के बताए जा रहे। इसी तरह बरघाट के 4042, छपारा के 1194, धनौरा के 1648, घंसौर के 1573, केवलारी के 3605, कुरई के 1580 तथा लखनादौन विकासखण्ड के 1988 हितग्राहियों के पीएम आवास पूर्ण हो चुके हैं।

धीमे काम का ये भी कारण

जानकारी के अनुसार मकान में लगने वाले मटेरियल के दाम भी बढ़े हैं। वर्तमान में सरिया की कीमत 6500 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल है। रेत प्रति ट्रॉली 4 हजार रुपए की बिक रही है। इसी प्रकार ईंट के भाव 4500 रुपए प्रति हजार चल रहे हैं। वहीं सीमेंट 350 से 370 रुपए प्रतिबोरी मिल रही है। मटेरियल के अलावा मजदूर और मिस्त्री के रेट भी अधिक हैं।

इनका कहना है

कंडीपार में पीएम आवासों को पूर्ण करने का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसका टेण्डर जारी हो चुका है। आवासों को पूर्ण कर हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे।
- पूजा बुनकर, सीएमओ, नगर पालिका
 

Created On :   21 Jan 2023 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story