Pune News: पौड फाटा स्थित वीर सावरकर फ्लायओवर की एक लेन 26 नवंबर तक रहेगी बंद

पौड फाटा स्थित वीर सावरकर फ्लायओवर की एक लेन 26 नवंबर तक रहेगी बंद

    भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका (PMC) ने घोषणा की है कि पौड फाटा स्थित स्वतंत्र्यवीर वीर सावरकर फ्लायओवर की एक लेन मरम्मत कार्य के चलते 27 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 तक बंद रहेगी। महानगरपालिका के अनुसार, फ्लायओवर की नल स्टॉप से कोथरूड की दिशा वाली लेन पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। दूसरी लेन दोपहिया वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के लिए खुली रहेगी ताकि स्थानीय यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

    पीएमसी के परियोजना विभाग के मुख्य अभियंता दिनकर गोजारे ने नागरिकों से अपील की है कि नल स्टॉप से कोथरूड की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने मरम्मत कार्य के दौरान नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया।

    Created On :   28 Oct 2025 7:28 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story