- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अल-कायदा से जुड़ा संदिग्ध पुणे से...
Pune City News: अल-कायदा से जुड़ा संदिग्ध पुणे से गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से ऐसे संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके लैपटॉप में अल-कायदा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ा आपत्तिजनक साहित्य मिला है। आरोपी की पहचान जुबेर हंगरकर (33) के रूप में हुई है, जो कोंढवा इलाके का रहने वाला और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 9 अक्टूबर को एटीएस ने कोंढवा, वानवड़ी और भोसरी क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की थी। उस दौरान 19 संदिग्धों से पूछताछ की गई और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज जब्त किए गए। उन्हीं में से जुबेर हंगरकर का लैपटॉप फॉरेंसिक जांच में भेजा गया, जिसमें अल-कायदा से संबंधित डिजिटल सामग्री मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
सूत्रों के अनुसार जुबेर उच्च शिक्षित होने के साथ पुणे की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था और परिवार के साथ कोंढवा में रहता था। एटीएस जांच में सामने आया है कि उसका संपर्क पहले से गिरफ्तार आतंकियों से रहा है। इसी नेटवर्क पर नजर रखते हुए एटीएस ने हाल ही में एक साथ छापेमारी की। तकनीकी निगरानी से पता चला कि जुबेर चेन्नई में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर पुणे लौट रहा है। टीम ने उसे पुणे रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। जुबेर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम– यूएपीए, 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश करने के बाद 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अल-कायदा से जुड़ी गतिविधियों पर बड़ा सुराग दे सकती है। जांच का दायरा अब यह पता लगाने पर केंद्रित है कि जुबेर ने यह साहित्य कहां से प्राप्त किया और क्या वह किसी सक्रिय आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
संदिग्ध को सोमवार को शिवाजीनगर सत्र न्यायालय की एटीएस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 4 नवंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए।
Created On :   28 Oct 2025 3:32 PM IST












