- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आपसी रंजिश भुनाने प्राणघातक हमला,...
आपसी रंजिश भुनाने प्राणघातक हमला, घायल कर युवक को नाले में फेंका -मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित झिन्ना मोहल्ला में आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। रंजिश भुनाने पहुँचे हमलावरों ने युवक को पकड़कर उसे कमरे में ले जाकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसको मरणासन्न हालत में पहुँचा दिया और फिर उसे नाले में फेंक कर फरार हो गये। हमले में घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस को श्रीमती जानकी चौधरी निवासी बड़ी मदार टेकरी शंकर चौक ने बताया कि दो-तीन दिन से उसका बेटा कन्हैया चौधरी झिन्ना मोहल्ला में रह रहा था। बुधवार की शाम 4 बजे के करीब उसकी बहू राम बाई ने उसे बताया कि कन्हैया को नीलू, वासू, मनोज, राजकुमार, वीरेन्द्र, गुड्डा पकड़कर नीलू सतनामी के घर के अंदर ले गये और कमरे में बंद कर जमकर मारपीट की एवं उस पर हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपियों ने कन्हैया को मरणासन्न हालत में घर के सामने नाले में फेंक दिया और भाग गये। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को पड़ोस में रहने वालों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार कन्हैया चौधरी उम्र 22 वर्ष के गले, सीने, गाल एवं कंधे में धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घाव किए गये थे। हमले में घायल की मौत होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आपसी रंजिश के चलते हत्या
झिन्ना मोहल्ला में कुछ दिनों से रहने वाले कन्हैया चौधरी की कुछ लोगों से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उस पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी। पूछताछ के बाद आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
-जगदीश गोयल, टीआई
Created On :   12 March 2020 1:29 PM IST