एमपीआरडीसी अफसर, मौजूदा राजस्व अधिकारियों की भूमिका भी सवालों में

MPRDC officers, role of existing revenue officers also in question
एमपीआरडीसी अफसर, मौजूदा राजस्व अधिकारियों की भूमिका भी सवालों में
शहडोल एमपीआरडीसी अफसर, मौजूदा राजस्व अधिकारियों की भूमिका भी सवालों में

 डिजिटल डेस्क शहडोल कोतमा में हाईवे के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में की गई गड़बड़ी मामले की जांच सोमवार से संभागायुक्त कार्यालय में शुरू होगी। जांच मेें कोतमा के तत्कालीन एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ मौजूदा राजस्व अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। वहीं पहली बार इस पूरे मामले में एमपीआरडीसी के अधिकारियों को भी तलब किया गया है।
     इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गंभीरता से लिया है। पिछले दिनों उन्होंने तत्कालीन एसडीएम मिलिंद नागदेवे को निलंबित करने के निर्देश ने दिए हैं। हालांकि उनके निलंबन का प्रस्ताव पहले ही संभागायुक्त कार्यालय से भेजा जा चुका था। इधर, तत्कालीन एसडीएम मिलिंद नागदेवे शुक्रवार को अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रकरण से जुड़े तथा उनके खिलाफ लगे आरोपों से संबंधित दस्तावेज लिए हैं।

एसडीएम कार्यालय में नोटिस चस्पा
एसडीएम कोतमा के कार्यालय में 21 जनवरी को जांच के संबंध में आम सूचना चस्पा की गई है। इसमें बताया गया कि संभागायुक्त ने मामले से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों के बयान दर्ज करने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। 24, 25 27 जनवरी को तत्कालीन एसडीएम, रीडर, एमपीआरडीसी के अधिकारी, आरआई, पटवारी तथा शिकायतकर्ता किसानों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है।

सभी पक्षों को सुना जाएगा : कमिश्नर
संभागायुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार से मामले की सुनवाई शुरू होगी। यह सुनवाई खुली और पारदर्शी होगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तत्कालीन एसडीएम व राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ उनके पहले के एसडीएम और वर्तमान एसडीएम व अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच भी की जाएगी। आखिर वे क्या कर रहे थे। इसके अलावा एमपीआरडीसी के अधिकारी क्या कर रहे थे। जांच में सामने आएगा कि कौन-कौन दोषी हैं। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े लोगों के अलावा अगर किसी अन्य के पास भी कोई दस्तावेज या महत्वपूर्ण तथ्य हैं तो वे भी कमिश्नर कार्यालय आकर इसे प्रस्तुत कर सकते हैं।


१५२ नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई ७०१
जिले में शुक्रवार को १५२ नए केस मिले हैं। वहीं ८५ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर ७०१ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को १३०२ सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से १५२ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित मिलेे लोगों में अधिकांश ग्रामीण इलाकों के हैं।  एसबीआई, केनरा बैंक के कई कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले कुछ निजी बैंकों के कर्मचारी और शासकीय कार्यालयों के कई कर्मचारी भी संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार को ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू क्षेत्र के कई लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें अधिकांश ग्रामीण इलाकों के हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि संक्रमण पूरे जिले में फैल चुका है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या ७०१ हो गई है। इनमें से ६९९ होम आइसोलेशन में हैं, जबकि दो को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस बार संक्रमित मरीज चार से पांच दिन में ही ठीक हो रहे हैं।

Created On :   22 Jan 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story