बोर्ड की परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों पर रहेगी टेढ़ी नजर

Munna brothers will keep a watchful eye in board examinations
बोर्ड की परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों पर रहेगी टेढ़ी नजर
बोर्ड की परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों पर रहेगी टेढ़ी नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों यानी की एक छात्र के स्थान पर किसी दूसरे के द्वारा परीक्षा देने वाले पर टेढ़ी  नजर रखी जाएगी। इसके लिए माशिमं ने अच्छी खासी सूची तैयार की है। जिसमें स्पष्ट जिक्र है कि परीक्षा के दौरान छात्र की फोटो, घोषणा पत्र और उपस्थिति पत्रक को अच्छे से चैक किया जाए। जरा भी अंदेशा होने पर उस विद्यार्थी पर सतत निगरानी रखी जाए और ये देखा जाए कि अन्य विषयों में भी वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है कि नहीं। कुछ भी गलत पाए जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। 
  माशिमं ने कहा है कि नकल रोकने में तलाशी का काम पूरी कड़ाई से करना है। पर्यवेक्षकों में से ही दो पुरुष शिक्षक और दो महिला शिक्षक जो निर्भीकता,  निष्पक्षता एवं कड़ाई से प्रत्येक छात्र-छात्रा की तलाशी लेने में सक्षम प्रतीत होते हैं उनका चुनाव केन्द्राध्यक्षों को करना है। इसके अलावा एक महिला व एक पुरुष पर्यवेक्षक भवन के प्रवेश द्वार पर तलाशी लेने के लिए नियुक्त िकए जाएँगे। दोनों बार विद्यार्थियों की तलाशी अलग-अलग लोगों द्वारा ली जाएगी। वहीं केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष परीक्षा के दौरान लगातार तीन घंटे तक परिसर के भीतर व बाहर तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में बारीकी से प्रत्येक गतिविधि पर घूम-घूम कर नजर रखेंगे। परीक्षा में किसी प्रकार की सामूहिक अथवा व्यक्तिगत नकल तथा उत्तर पुस्तिका बदल दिया जाना, जैसी घटना न हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश माशिमं ने जारी किए हैं। 
 

Created On :   15 March 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story