- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- गुनौर के चौबाहे धाम में संगीतमय...
गुनौर के चौबाहे धाम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
डिजिटल डेस्क, गुनौर .। गुनौर-बराछ रोड में स्थित बजरंग धाम चौबाहे में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन आसपास के सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रवक्ता आचार्य सुखेन्द्र मिश्रा द्वारा बडे ही मार्मिक ढंग से कथा का प्रवचन किया जा रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस सोमवार को षष्टम स्कंध की कथा का वर्णन करते हुए आचार्य श्री ने भागवत कथा के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि परीक्षित जी का श्राप इसी कथा को श्रवण करने से ही दूर हुआ था। भागवत कथा का श्रवण करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है तथा जीवन जीने की आदर्श शैली की प्रेरणा मिलती है। आचार्य श्री ने अजामिल की कथा सुनाते हुए भगवान के नाम की महिमा का वर्णन किया। चौबाहे स्थित बजरंग धाम में चल रहे श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में गुनौर, सिली, बिलघाडी, राजापुर, नचनौरा, लखनपुर, नौराही, मढिया, गौरा, इमलिया, हरद्वाही, पडेरी, पाली, सुंगरहा सहित आसपास के सभी ग्रामों की मताओं-बहिनों सहित श्रृद्धालु बडी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ ले रहे हैं।
Created On :   9 Feb 2022 11:29 AM IST