- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur : 1732 positive, 3 died 672 returned after recovering
नागपुर: 1732 पॉजिटिव, विदर्भ के सात जिलों में एक मृत, 1203 नए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद अक्टूबर से दिसंबर 2021 के अंत तक कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई थी। नये साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना की मौत होने लगी। पिछले दो दिनों से मृत्यु संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। शुक्रवार को 3 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को 1732 नये मरीज पाए गए हैं। नये मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ अब मौत के आंकड़े भी प्रशासन की चिंता का कारण बना है। शुक्रवार को 11842 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 8931 और ग्रामीण के 2911 का समावेश है। इनमें से 1732 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 1364, ग्रामीण के 307 और जिले के बाहर के 61 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 504637 हो चुकी है। शुक्रवार को कुल 672 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 583 व ग्रामीण के 89 शामिल हैं। कुल 486149 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 8360 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 6866, ग्रामीण के 1388 और जिले के बाहर के 106 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 96.34 फीसदी हो चुकी है। शुक्रवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत नहीं हुई है। मृतकाें में से दो लोग आशीनगर व लक्ष्मीनगर जाेन अंतर्गत निवासी थे। वहीं एक मृतक जिले के बाहर का है। अब तक कुल 10128 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5897, ग्रामीण के 2604 व जिले के बाहर के 1627 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1421, मेडिकल में 1945, मेयो में 2837, नीरी में 364, निजी लैब में 2901 और एंटीजन पद्धति से 2374 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 6232 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 44, मेयो में 10, एम्स में 47 व अन्य मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उपचार शुरु है।
सात जिलों में एक मृत, 1203 नए संक्रमित
विदर्भ के सात जिलों में निरंतर संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। अमरावती जिले में शुक्रवार को 253 नए मरीज पाए गए। इसी प्रकार वर्धा में 218 तथा यवतमाल में 108, चंद्रपुर में 262, गड़चिरोली में 1 व्यक्ति की मृत्यु के साथ 101 नए मरीज मिले हैं। साथ ही गोंदिया में 150 और भंडारा में 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
डॉक्टर और काउंसलर मरीजों से बात कर बढ़ा रहे हौसला: कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे संचालित है रायपुर जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम
महाराष्ट्र: खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छुपा रहे हैं लोग, परीक्षण किट बिक्री पर नज़र रखने का निर्देश
कटनी: 45 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ 7 दिनों में ही शतक पार, फिर भी बरत रहे लापरवाही
छिंदवाड़ा: कोरोना संदिग्ध मरीजों को सामान्य वार्ड में करा रहे शिफ्ट, बढ़ा संक्रमण का खतरा
मकर संक्रांति: बिहार में कोरोना काल में नहीं दिखी चूड़ा दही भोज की सियासत