नागपुर में संगीत फ्यूजन का अनोखा मंचन :  आंखों में चमक और ओजस्वी भाव से लबरेज थे चेहरे

Nagpur : Presentation of Music Fusion, saw glowing in the eyes
नागपुर में संगीत फ्यूजन का अनोखा मंचन :  आंखों में चमक और ओजस्वी भाव से लबरेज थे चेहरे
नागपुर में संगीत फ्यूजन का अनोखा मंचन :  आंखों में चमक और ओजस्वी भाव से लबरेज थे चेहरे

 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आंखों में चमक, चेहरे पर ओजस्वी भाव, संगीत की धुन पर लय-ताल के साथ थिरकते पांव, इस अंदाज में जब नृत्यांगनाओं ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी, तो हर किसी ने तालियों के साथ हौसला अफजाई की। स्वर संगम सांस्कृतिक मंच एवं किशोर नृत्य निकेतन की ओर से आयोजित नादसलंगई कार्यक्रम का आयोजन कविवर्य सुरेश भट सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि विभागीय उप-आयुक्त सुधाकर तेलंग एवं दमक्षेसां केन्द्र के उप-संचालक मोहन पारखी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बी. जयाराम गायन, वायलिन पर हैदराबाद के साईं कुमार, मृदंग पर यशवंत हंपीहोली, खंजीरा पर हैदराबाद के जी. श्रीकंात ने प्रस्तुत दी। शहर के नवोदित कलाकारों ने संगीत फ्यूजन का मंचन किया। इसमें सिथेंसाइजर पर अथर्व राय, गिटार पर रिषभ व्यास, तबला पर अथर्व उपगडे एवं ड्रम्स पर अभिलव शर्मा ने संगत दी।

Created On :   16 July 2019 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story