नागपुर रोड अब 31 अक्टूबर तक रहेगी बंद -लोग दूसरे मार्गों से घूमकर जा रहे

Nagpur road will now remain closed till 31 October - people moving through other routes
नागपुर रोड अब 31 अक्टूबर तक रहेगी बंद -लोग दूसरे मार्गों से घूमकर जा रहे
नागपुर रोड अब 31 अक्टूबर तक रहेगी बंद -लोग दूसरे मार्गों से घूमकर जा रहे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर से नागपुर को जोडऩे वाले मार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है। इस मार्ग को पहले ही बंद कर दिया गया है। लोग दूसरे मार्गों से घूमकर नागपुर जा रहे हैं। रोड निर्माण के लिये एनएचएआई ने मार्ग बंद करने की परमीशन संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी से माँगी थी। संभागायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 के मोहगाँव-खवासा खण्ड में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के मद््देनजर सिवनी जिले में स्थित कुरई घाटी मार्ग को 31 अक्टू्बर तक बंद किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। सिवनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 मोहगाँव-खवासा के किलोमीटर 624.480 से किलोमीटर 653.225 में कुरई घाटी में फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य अभी चल रहा है।  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के आग्रह पर संभागायुक्त ने मार्ग को पूर्व शर्तों के साथ 31 अक्टूबर तक बंद रखने की अनुमति प्रदान की है।
 

Created On :   7 Aug 2020 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story