अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज में थिरके गणेश भक्त

Next year you come early, Ganesh devotees danced in the echo
अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज में थिरके गणेश भक्त
विघ्नहर्ता को विदाई अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज में थिरके गणेश भक्त

डिजिटल डेस्क, खामगांव। बुध्दि के देवता विघ्रहर्ता श्री गणेश को बिदाई देते समय यहां के गणेश भक्तों ने गणपति बाप्पा मोरया.... अगले बरस तू जल्दी आ समेत आदि श्री गणेशजी के भक्तिगीतों के साथ-साथ ढोल ताशों की गूंज में गुलाल उड़ाते हुए श्री गणेश भक्तों ने शुक्रवार को श्री अनंत चतुर्थी के दिन बुध्दि के देवता विघ्रहर्ता श्री गणेश को विदा किया। इस अवसर श्री गणेश की जयकारो से परिसर गुंजायमान हो उठा था। ३१ अगस्त से श्री गणेशोत्सव को आरंभ हुए श्री गणेशोत्सव का समापन शुक्रवार, ९ सितम्बर को श्री गणपति बाप्पा का विसर्जन से किया गया। सर्व प्रथम यहां के मान का लकड़ी गणपति की सुबह ९ बजे स्थानीय अय्याची कोठी यहां पर मान का गणपति का विधिवत पूजन कर आरती करने के पश्चात विसर्जन शोभायात्रा के लिए सुबह ९ बजे से आरंभ किया गया।

मान का लकड़ी गणपति यहां के फरसी परिसर चौराहे पर आने पर मान का लकड़ी गणपति को पुष्पमाला अर्पित कर विधिवत पूजन कर अपना शिश श्री चरणो में रखा। यहां से मान का लकड़ी गणपति आगे निकलने के बाद उसके पिछे श्री तानाजी गणेश मंडल, श्री हनुमान गणेश मंडल ने कतार में लगने के लिए आरंभ किया था। प्रतिवर्ष नुसार इस वर्ष भी मान का लकड़ी गणपति की सजावट जो बैलगाडी में श्री गणेश की मूर्ति विराजमान होकर सजी हुई बैलगाड़ी के बंधनवार सभी भक्तों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पारंपरिक ढोल ताशों की गूंज में तथा श्री गणेश की जयकारो में मान का गणपति जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था, वैसे वैसे श्री गणेश भक्त महिला, पुरूष समेत बच्चे अपना मथ्था श्री के चरणों में रखने के लिए एक ही भीड़ कर रहे थे। श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा उपलक्ष्य में जिले के खामगांव शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से गणपति विसर्जन की भव्य शोभायात्रा को लेकर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था।

गणेश विसर्जन शोभायात्रा यहां के फरसी, मोहन टॉकिज चौक, महावीर चौक, केडिया टर्निंग से होते हुए निर्मल टर्निंग पॉंइंट से होकर मस्तान चौक , दालफैल, शिवाजी वेस, बोरीपुरा से होकर गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां के निर्मल टर्निंग पॉइंट से लेकर राना गेट, शिवाजी वेस से बोरी पूरा परिसर में घूमने के लिए पाबंदी लगाई गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर इस परिसर में धारा १४४ लागू की गई थी। विसर्जन शोभायात्रा मे सर्वप्रथम मान का लकड़ी गणपति सामने होकर उसके बाद तानाजी गणेश मंडल शिवाजी नगर, हनुमान गणेश मंडल सतीफैल, राणा गणेश मंडल दाल फैल ऐसे शिवाजी नगर पुलिस थाने हद के चार मंडलो समेत कुल २७ मंडल विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुए थे।

Created On :   11 Sept 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story