किसी भी जुलूस को विशेष छूट नहीं, आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी तत्काल कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी पर्वों और त्यौहारों को देखते हुए रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि िकसी भी जुलूस में विशेष छूट नहीं दी जाएगी ताकि हो हल्ला और उपद्रव की नौबत आए। इसी प्रकार प्रशासन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नजर रखेगा और आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। तिरंगा अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करने के कार्य किए जाएँगे और पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित िकया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अगस्त माह के त्यौहारों मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव आदि में शांति व्यवस्थाओं
को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चितता पर जोर दिया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि पर्वों के दौरान स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़कों के गड्ढे सुधार, शोभायात्रा व जुलूस मार्गों पर यातायात तथा पुलिस की विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए। वहीं आकस्मिक चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस, साफ-सफाई आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न हो यह मैसेज समिति के
सदस्य अपने क्षेत्र तक पहुँचाएँ। ओवरलोडिंग वाहनों की रोक पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि पर्व व उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें, नियम, कानूनों का पालन करें और नया पंडाल न
लगाएँ जिससे व्यवस्था में परेशानी हो, आपने कहा िक त्यौहार आपसी सद््भाव से मनाएँ। बैठक में पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, सामाजिक संगठनों के गणमान्य नागरिक व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय गौरव की बात है
तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव की बात है इसलिए हर घर तिरंगा अभियान को बहुआयामी स्वरूप देने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कहा गया कि तिरंगा हमारी शान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। अत: 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाएँ। घरों और दुकानों में तिरंगा फहराएँ।
हर तरफ हो हरियाली
कलेक्टर ने कहा कि अंकुर अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण का अभियान चल रहा है। सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाकर वायुदूत एप में फोटो अपलोड करें और स्वयं को रजिस्टर्ड करें। बैठक के दौरान वोटर आईडी में आधार सीडिंग को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई।
Created On :   31 July 2022 11:04 PM IST